ITARSI. इटारसी (Itarsi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) से मालगाड़ी (Goods Train) का ट्रैक (Track) से उतरने का वीडियो (Video) सामने आया है...मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरकर करीब 100 मीटर तक गिट्टी पर घिसटते गए...मौके पर मौजूद रेलवे स्टॉफ (Railway Staff) ने दौड़कर ट्रेन (Train) रुकवाई...गनीमत यह रही की ट्रेन धीमी गति से चल रही थी...हादसा (Accident) होने से यार्ड में बायपास-1 और बायपास-2 ट्रैक बंद हो गया...हालांकि रेलवे स्टॉफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया...घटना के बाद रेलवे की टीम (Team ) कोच को पटरी पर लाने के लिए मौके पर पहुंची...