सियासत का शिकार हुआ व्यापार ! RJD fans चाय वाले ने बयां किया दर्द, खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें

2022-06-29 468

बिहार में चाय का व्यापार युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। युवक और युवती दोनों ही चाय के व्यापार से सुर्खियां बटोर रही है। युवक की बात की जाए तो बिहार में कमांडो चाय वाला, बेवफ़ा चाय वाला और कुल्हड़ चाय वाला जैसे कई युवक सुर्खियों में छा चुके हैं। वहीं युवती की बात की जाए तो ग्रैजुएट चाय वाली और आत्ममिर्भर चाय वाली कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बनी रही। हाल ही में आरजेडी फैन्स चाय वाला सुर्खियों में आए थे लेकिन अब वह अपना ठेला लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Videos similaires