सरपंच ने लिया जायजा, दोनों तरफ की नालियों को करवाया जाएगा बहाल-video
2022-06-28 101
कस्बे की ग्राम पंचायत नोताडा़ के मुख्य बाजार में दो जनों के घरों के दरवाजों तक बरसाती पानी पहुंचने के मामले को लेकर सोमवार को सरपंच रामदेव पहाडिय़ा ने मौकास्थिति देखी और पीडि़तों को पानी की निकासी का उचित समाधान करने का भरोसा दिलाया।