हल्दी घी साथ खाने से क्या होता है। हल्दी घी साथ खाने के फायदे । Boldsky । *Health

2022-06-28 65

Turmeric, rich in anti-oxidant and anti-bacterial properties, is very beneficial for health. Its benefits are doubled by consuming it mixed with ghee. It helps in the formation of new blood cells in the body. And it is also very beneficial for heart health. It keeps the digestive system healthy and reduces inflammation in the body. On the other hand, if you are troubled by the problem of bone pain or joint pain, then regularly consume a mixture of ghee and turmeric.

एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। घी के साथ मिलाकर इसका सेवन करने से इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। यह शरीर में नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। तथा ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। यह पाचनतंत्र को दुरुस्त रखने के साथ शरीर में सूजन को कम करता है। वहीं यदि आप हड्डी में दर्द या जोड़ो में दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो नियमित तौर पर घी और हल्दी के मिश्रण का सेवन करें।

#HaldiGhee

Videos similaires