महाराष्ट्र में शुरू हुए द ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामे को एक हफ्ते से अधिक का वक्त बीत चुका है. बयान या तो शिवसेना की ओर से आ रहा है या फिर शिवसेना के बागियों की तरफ से. और बीजेपी की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि उसका इस पूरे मसले से कोई लेना-देना ही नहीं है. लेकिन जब बीजेपी खुद को इस मसले से दूर बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है, उसी दरमियान बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र में अगली सरकार बनने का फॉर्म्यूला भी तय कर दिया गया है. लेकिन न तो बीजेपी और न ही शिंदे उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ पा रहे हैं. आखिर इसकी वजह क्या है और अगर उद्धव विश्वास मत हासिल कर भी लेते हैं तो क्या वो सरकार बचा पाएंगे, बता रहे हैं अविनाश राय.