'RJD fans चाय एवं नाश्ता वाले' सुर्खियों में, टैग लाइन से जुड़ा है युवाओं का दर्द

2022-06-28 138

पटना, 28 जून 2022। बिहार में इन दिनों चाय का व्यापार युवाओं को खूब भा रहा है। युवक और युवती दोनों ही चाय के व्यापार से सुर्खियां बटोर रही है। युवक की बात की जाए तो बिहार में कमांडो चाय वाला, बेवफ़ा चाय वाला और कुल्हड़ चाय वाला जैसे कई युवक सुर्खियों में छा चुके हैं। वहीं युवती की बात की जाए तो ग्रैजुएट चाय वाली और आत्ममिर्भर चाय वाली कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में बनी रही। इसके साथ ही अब बिहार में एक और चाय वाले ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। आईए जानते हैं कौन है आरजेडी फैन्स चाय एवं नाश्ता वाले।

Videos similaires