GST Meeting : GST के दायरे में लायी जा सकती है पेट्रोल और शराब, इतने रुपये की हो सकती है बचत

2022-06-28 1

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में0 जीएसटी काउंसिल (0 GST Council in Chandigarh) की बैठक होनी है... इस बैठक में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं... इस ऐलान से व्यापारियों को राहत मिलने और उनको फायदा होने की उम्मीद की जा रही है... तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी भी सटी काउंसिल की बैठक पर नजर टिकाए बैठा हुआ है...ताकि उन्हें इस बैठक में महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके...चर्चा है कि पेट्रोल और शराब को भी जीएसटी के अंदर लाया जा सकता है...फिलहाल ये दोनों चीजें जीएसटी से बाहर हैं... अब सवाल ये उठता है कि सरकार इन्हें जीएसटी (GST) में क्यों नहीं शामिल करना चाहती है...अगर इन पर जीएसटी लागू हुआ तो आपके पॉकेट (Pocket) से कितना रुपया बच जाएगा..?

Free Traffic Exchange