अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही वनपरिक्षेत्र से जैतहरी के जंगल में २४ जून की रात प्रवेश किए गए दो दंतैल हाथी एक रात जरेली बीट में समय व्यतीत करने के बाद अब पुन: मरवाही के जंगल की ओर वापस लौट गए हैं। बताया जाता है कि दोनों हाथियों ने रात के समय जरेली के ही जंगल में विचरण किया