DEHLI: पीएम मोदी ने जी-7 समिट को किया संबोधित, पर्यावरण को लेकर जिम्मेदार है भारत

2022-06-27 1

DEHLI. जर्मनी के श्लॉस एल्माऊ पैलेस में सोमवार को G-7 समिट हुई...समिट में क्लाइमेट चेंज, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी पर फोकस रहा....जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए...सोमवार को समिट शुरू होने के पहले जब ग्रुप फोटो सेशन हुआ...इस दौरान एक पल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा...दरअसल, ग्रुप फोटो से पहले मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बातचीत कर रहे थे...कुछ दूरी पर US प्रेसिडेंट जो बाइडेन खड़े थे....उन्होंने मोदी को देखा तो तेज कदमों से चलकर उनके पीछे पहुंचे...और मोदी का कंधा थपथपाकर अटेंशन चाही....मोदी ने जैसे ही पलटकर देखा तो फौरन बाइडेन का हाथ थाम लिया....

Free Traffic Exchange

Videos similaires