GUNA: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अस्पताल में मची भगदड़

2022-06-27 28

गुना जिला अस्पताल(Guna District Hospital) में उस समय हड़कंप मच गया....जब आधी रात को अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड (Maternity Ward) में आग लग गई...इससे अस्पताल (Hospital) में मौजूद मरीजों में हड़कंप मच गया....आनन फानन में प्रसूताएं (maternity) अपने नवजात (new born) लेकर बाहर भागीं...ऐसे में प्रसूताओं को अपने नवजात बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी...किसी ने बाहर सड़क पर शरण ली...तो किसी ने बस स्टॉप में बैठकर रात गुजारी...रात भर प्रसूताएं और उनके अटेंडर अस्पताल के बाहर बैठे रहे...इस मामले में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है....

Videos similaires