BHIND: रातोंरात गायब हुई कांग्रेस महिला प्रत्याशी, तलाश में पुलिस

2022-06-27 29

भिंड (Bhind) के लहार (Lahar) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है...जहां पर पार्षद (councillor) पद की कांग्रेस की महिला प्रत्याशी (candidate) अचानक गायब हो गई...इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत (complaint) पुलिस (police) से की है...लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव (Shiv Singh Yadav) का कहना है कि...लहार के वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस ने महिला को उम्मीदवार बनाया था...लेकिन रविवार-सोमवार की रात मढ़यापुरा से गायब हो गई...पार्षद पद की उम्मीदवार के पति का कहना है कि...मेरी पत्नी रात के समय किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी...इस दौरान महिला के पति ने उसे डांट दिया...सुबह देखा तो महिला घर से गायब थी....फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है...कांग्रेस प्रत्याशी के गायब होने से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है...

Videos similaires