केक काटकर बर्थडे मनाने का तरीका कर रहा है आपके जीवन को बर्बाद, ज्योतिष की नजर से जानें सही तरीका

2022-06-28 5

Birthday Celebration Mistakes In Jyotish: आजकल हर व्यक्ति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करता है और मनाने का तरीका भी एक जैसा ही है. यानी कि रात में ही मोमबत्ती बुझाकर केक काटना और पार्टी करना. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में यह कहा गया है कि इस तरह से जन्मदिन मनाना अशुभता लाता है और रात में मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाने से जीवन में बर्बादी आती है.  
 
#NNShraddha #NewsNationShraddha #BirthdayCelebration #Jyotish #AstroTipsForBirthday