BHOPAL: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, इन दो नेताओं को बताया काटू और छाटू !

2022-06-27 7

BHOPAL. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने रोज होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है...दरअसल पत्रकारों ने नरोत्तम मिश्रा से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (civic body and panchayat elections) में कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress candidate) के टिकट बदलने और बागी उम्मीदवारों (rebel candidate) को लेकर सवाल किया तो नरोत्तम ने कहा - इससे यह बात तो तय हो गई है कि कांग्रेस पार्टी को काटू और छाटू दोनों मिलकर चला रहे हैं...एक छांट देते हैं, एक काट देते हैं...कांग्रेस शू्न्यता की ओर है...और उसका परिणाम (result) आप देख भी रहे हो...माना जा रहा है कि नरोत्तम ने यह तंज पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC chief Kamal Nath) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former chief minister Digvijay Singh) को लेकर किया है....

Videos similaires