टक्कर के बाद केमिकल से भरे टेंकर में लगी आग
2022-06-27
14
जयपुर-कोटा राजमार्ग पर केमिकल से भरा टेंकर जयपुर से टोंक की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव सोहेला मिर्च मंडी पुलिया के ऊपर में ओवर टेक कर रहे ट्रोले ने टेंकर को टक्कर मार दी। इससे केमिकल से भरे टेंकर की केबिन में अचानक आग लग गई।