MP: पंचायत चुनाव में उपद्रव के बाद दोबारा हो रही वोटिंग, 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर मतदान

2022-06-27 10

MP. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के पहले चरण में हुए उपद्रव (Nuisance) के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने प्रदेश के 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों (Polling Station) पर मतदान शू्न्य कर दिया था...इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर सोमवार यानि आज दोबारा वोटिंग (Voting) हो रही है....शनिवार को हुए मतदान के दौरान उपद्रव, हिंसा (Violence) और मतपेटियां लूटने जैसे मामले सामने आए थे....इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आज दोबारा मतदान कराने का फैसला (Verdict) किया था....

Videos similaires