MP: प्रदेश में जानलेवा बारिश, रायसेन में घर गिरने से 3 की मौत; छिंदवाड़ा में बादल फटने जैसे हालात

2022-06-27 16

MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तूफानी बारिश (Rain) ने कई हिस्सों में आतंक मचाया है...रायसेन (Raisen) के चंदन पिपलिया गांव में बारिश की वजह से मकान (House) गिर गया...हादसे (Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हैं...रायसेन हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताया....साथ ही मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं....उधर छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बादल फटने जैसे हालात बन गए...यहां करीब एक घंटे में 4 इंच पानी गिर गया....वहीं शिवपुरी (Shivpuri) में बिजली गिरने से कथा करने पहुंचे पंडित की मौत हो गई....हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल (Injured) हुए हैं....

Videos similaires