MUMBAI: महाराष्ट्र के 8 मंत्री शिंदे कैंप में पहुंचे, सियासी संकट के बीच अकेले पड़े CM उद्धव

2022-06-27 5

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट (Political Crisis) के बीच सीएम उद्धव ठाकरे  (CM Uddhav Thackeray) अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं...शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों (MLA) और मंत्रियों (Minister) की शिंदे कैंप (Shinde Camp) में जाने की खबरें लगातार सामने आ रही है....अब तक 8 मंत्री शिंदे खेमे मे चले गए हैं...अब उद्धव के खेमे में सिर्फ तीन मंत्री ही बचे हैं....इस बीच 15 बागी विधायकों (Rebel MLA) की सदस्यता रद्द करने को लेकर डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के नोटिस पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी...उधर बीजेपी भी रणनीति बनाने में जुट गई है...बीजेपी नेता राम कदम और प्रवीण दारेकर ने पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ बैठक की है....

Videos similaires