शिवसेना के बागी विधायक महाराष्ट्र से 2000 किलोमीटर दूर असम के गुवाहाटी मेँ डेरा जमाए हैं। रिसॉर्ट पॉलिटिक्स चल रही है। बाढ़ग्रस्त असम में होटल की ये मौज तो विवादों में है ही लेकिन पिछले 6 दिन से चल रही इस गहरी बगावत का इतना भारी खर्च कौन उठा रहा है.. इस पर भी अब सवाल उठने लगे हैं।