Ukraine Russia War Update : Atom Bomb की तैयारी, Ukraineके मददगारों की बारी ?

2022-06-26 69

रूस और UKRAINE की लड़ाई को 4 महीने से ज्यादा का वक्त होने जा रहा है...लेकिन जंग रुकने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये कहकर चौंका दिया है कि वह अपने पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हमला करने में सक्षम इस्कंदर मिसाइल सिस्टम देने जा रहे हैं...पुतिन पश्चिमी देशों को UKRAINE की मदद करने से रोकने के इरादे से पहले भी कई बार परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं...इतना ही नहीं पुतिन ने बेलारूस के लड़ाकू विमानों को न्यूक्लियर मिसाइल के लायक बनाने में मदद का भी वादा किया है...पुतिन का ये ऐलान रविवार को जर्मनी में दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन जी7 की बैठक शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सामने आया है...क्या यह किसी कयामत का अलर्ट है.
#Putin #RussiaUkraineWar #WorldWar3