BHIND: पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर लिया फैसला, फिर होगी वोटिंग

2022-06-26 20

BHIND. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में पहले चरण के मतदान के दौरान दिन भर भिंड (BHIND) के असनेट, लपवाह समेत अलग अलग क्षेत्रों में फ़ायरिंग (firing) और हिंसा की तस्वीरें सामने आती रहीं...इसके बाद भी प्रशासन (administration) द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न (Elections concluded) कराने के दावे किए जाते रहे...लेकिन देर रात के हुई एक शिकायत के बाद प्रशासन (administration) के दावे हवा हो गए हैं...जानकारी के मुताबिक़ पचोखरा गांव के पीठासीन अधिकारी (presiding officer) ने शिकायत दर्ज कराई कि...शनिवाार को पचोखरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 52 पर दोपहर करीब ढाई बजे तीन से चार युवक आए...और पीठासीन अधिकारी (presiding officer) को धमकाते हुए फर्जी तरीके से वोट डाले...जिसके बाद पचोखरा पंचायत ( Pachokhara Panchayat) के लिए री- पोल कराने का निर्णय लिया गया है...यहां पर सोमवार को दोबारा मतदान कराया जाएगा...इसके लिए दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं...

Videos similaires