#uddhavthackrey #Sadhviniranjanjyoti #shivsena
जहाँ एक तरफ उद्धव ठाकरे के राजनितिक संकट कम होते नज़र नहीं आ रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर दूसरी राजनितिक पार्टिया उन्हें घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ रही है वही अब यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बयान दिया की उद्धव को अभिशाप लगा है साध्वी निरंजन ज्योति यही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा की उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे संतों को बहुत मानते थे.