RAJGARH. यहां प्यार में पड़े युवक-युवती के साथ फिल्मी ड्रामा (film drama) हो गया...दरअसल यहां युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा...जैसे ही युवती के घर वालों को इस बात की खबर लगी उन्होंने प्रेमी को पेड़(tree) से बांधकर (tied up) 6 घंटे तक पीटा...इस दौरान प्रेमी का दोस्त भी उसके साथ था...इधर प्रेमी की पिटाई से नाराज प्रेमिका ने भी जहर खाकर सुसाइड (suicide) करने की कोशिश की... आनन-फानन में युवती को हॉस्पिटल (hospital) ले जाया गया...मामले में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब प्रेमी-प्रेमिका रिश्ते में भाई-बहन निकले...दोनों की मां दूर के रिश्ते में देवरानी जेठानी हैं...