DELHI: G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे PM मोदी, 48वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

2022-06-26 9

DELHI. पीएम मोदी (PM Modi) G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन (Summit) में शामिल होने के लिए रविवार सुबह जर्मनी पहुंचे....मोदी 26-27 जून को जर्मनी (Germany) में रहेंगे, यहां वो दोनों दिन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे....इसके साथ ही पीएम जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत G-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Chancellor Olaf Scholz) के आवास का दौरा भी करेंगे...खास बात यह है कि जिस होटल में सम्मेलन होना है, उसमें एयरकंडीशनर (Air conditioner) नहीं है... पैलेस में ईको फ्रेंडली (Eco-friendly) कूलिंग सिस्टम है, जहां 8 डिग्री सेल्सियस (Celsius) तापमान मेंटेन किया जाता है...जर्मनी से 27 जून को पीएम यूएई (UAE ) के लिए रवाना होंगे...

Videos similaires