एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया है। शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है प्रिय शिवसैनिकों,अच्छी तरह से समझें, महाविकास अघाड़ी के खेल को पहचानो...मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को महाविकास अघाड़ी के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लाभ के लिए समर्पित है...आपक एकनाथ संभाजी शिंदे।