जिंदा पकड़ा गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर आईएसआई ने मोस्ट वांटेड को बताया था 'मुर्दा'

2022-06-25 11,080

पाकिस्तान का नापाक झूठ एक बार फिर उजागर हो गया है. 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर जिंदा है और उसे पाकिस्तान की एक एंटी टेररिजम कोर्ट ने 15 साल की कैद की सजा सुनाई है. साजिद मीर FBI का मोस्ट वांटेड आतंकी है और उस पर 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया है