बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जिसपर उन्हें जमानत मिल गई है. आरोप के चलते गणेश पर पुलिस ने एक चार्जशीट दायर की थी, हालांकि अब उनको जमानत मिल गई है. इस मामले पर कोरियोग्राफर (Ganesh Acharya)का कहना है कि उन्हें फसाने की साजिश की गई थी.
#GaneshAcharya #SexualHarassmentCase #GaneshAcharyaSexualHarassmentCase #GaneshAcharyaGrantedBail