video: बीसलपुर बांध में प्री मानसून की बरसात में आया 7 सेमी पानी
2022-06-25 12
प्री मानसून के दौरान कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार कुल 7 सेमी पानी की आवक दर्ज हुई है। वहीं शुक्रवार सुबह तक 6 सेमी पानी वापस जलापूर्ति व वाष्पीकरण के दौरान खर्च हो चुका है। बांध क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।