असम में बाढ़ की हालत गंभीर हुआ है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक बाढ़ से सात और लोगों की मौत हो गई है. इसकी के साथ इस बाढ़ की वजह से अब तक कुल 108 लोगों की जानें जा चुकी है. हालांकि, एक राहत की भी बात है. Assam State Disaster Management Authority के बुलेटिन के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या घटी है. अब बाढ़ से 30 जिलों के 45.34 लाख लोग प्रभावित हैं. बुधवार को बाढ़ प्रभावित की संख्या 54.5 लाख थी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि असम में बाढ़ की स्थिति पर केंद्र की लगातार नज़र बनी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने की खातिर राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.