महाराष्ट्र में जो महासंकट खड़ा हुआ है.. उसके केंद्र में हैं एकनाथ शिंदे.. जो शिवसेना के दो तिहाई विधयाकों के साथ गुवाहाटी के होटल में बैठे हैं.. आज सुबह एकनाथ शिंद से एबीपी न्यूज ने फोन पर बातचीत की.. हमारे सहयोगी रौनक कुकड़े के साथ हुई उस पूरी बातचीत को सुनिए.. शिंदे अपने साथ कुल 52 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं..