गोरखपुर में मानसून की दस्तक के इंतजार में एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीच चुका है। लेकिन, विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कमजोर सिस्टम ने इसकी राह फिलहाल रोक रखी है। अब तीन से चार दिनों में (26-27 जून) मानसून के गोरखपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। सामान्य तौर पर बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मानसून की बारिश होती है। लेकिन, इस बार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बिहार आते-आते कमजोर पड़ जा रहा है।