KHANDWA: निर्दलीय उम्मीदवार का सड़क पर हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी से की झूमाझटकी

2022-06-24 6

KHANDWA. सड़क (Sadak) पर हंगामा कर रहे यह शख्स कांग्रेस (Congress) से बागी (Rebel) हुए निर्दलीय उम्मीदवार विजय चौधरी (Independent candidate Vijay Chaudhary) हैं...बागी उम्मीदवार जिनसे झूमाझटकी कर रहे हैं वो कांग्रेस के पार्षद (Councillor) पद के प्रत्याशी सुरेश पवार (Suresh Pawar) है...दरअसल पूरा मामला टिकट ना मिलने की नाराजगी (Resentment) से जुड़ा है...ढोल-ताशों के साथ प्रचार करने उतरे कांग्रेस प्रत्याशी का यह प्रचार बागी नेता को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने सड़क पर ही उनके प्रचार अभियान (Campaigning) पर पतीला लगा दिया... हालांकि इस दौरान पूर्व विधायक राजनारायण सिंह (Former MLA Rajnarayan Singh) और कांग्रेस नेताओं ने मामला शांत करने की कोशिश की...अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है...

Videos similaires