शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने जनसत्ता से फोन पर बातचीत में दावा किया है कि (Eknath Shinde Exclusive Interview With Jansatta)... उनके पास शिवसेना (Shiv Sena) के 40 विधायकों के अलावा 12 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं... शिंदे ग्रुप के विधायकों का आंकड़ा अब 52 पर पहुंच गया है... जब उनसे पूछा गया कि संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि आप महाराष्ट्र (Maharashtra) वापस आ जाओ... हम महाविकास अघाड़ी का गठबंधन छोड़ देंगे...इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि... इस तरह का कोई भी प्रस्ताव अभी हमारे पास नहीं आया है...
#EknathShinde #ShivSena #SanjayRaut