शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं शिवसेना के तीन और पांच निर्दलीय विधायक - सूत्र
2022-06-24 108
शिवसेना में लगातार टूट जारी है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के तीन और विधायक शिंदे गुट से जुड़ सकते हैं, साथ ही पांच निर्दलीय विधायक भी आज गुवाहाटी जा सकते हैं. Uddhav Thackeray अपनी पार्टी बचाने में लगातार असमर्थ नजर आ रहे हैं.