लोकसभा उपचुनाव में 23 जून को होने वाले मतदान में 17 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । इसके लिए 1123 मतदान केंद्र और 2058 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बूथों पर इस बार स्थानीय पुलिस की तैनाती नहीं की गई है, बल्कि दूसरे जिलों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।