Assam में Flood से तबाही मची है, Maharashtra से यहां पहुंचे MLAs को 'Tourist' बुलाया जा रहा है

2022-06-23 32

अमूमन असम ख़बरों में नहीं होता. तब भी नहीं होता, जब वहां अब तक की सबसे भयानक बाढ़ आई हो. तब भी नहीं होता जब मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार चला गया हो. होता तो तब भी नहीं जब हज़ारों लोगों के पास खाने के भोजन और पीने के लिए पानी तक की आफत हो. ये राज्य तब भी ख़बर नहीं बनता जब लगभग 35 जिलों के 55 लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हों. लेकिन असम ख़बरों में है. असम ख़बरों में है गोहाटी के रेडिसन ब्लू होटल की वजह से. ये वही होटल है जहां उद्धव ठाकरे से राहें जुदा करने वाले एकनाथ शिंदे ठहरे हैं. जब हम ये ख़बर रिकॉर्ड कर रहे हैं तो उस वक्त तक महाराष्ट्र के कुल 49 विधायक इस होटल में ठहरे हैं. इनमें से 42 विधायक शिवसेना के और 7 इंडिपेंडेंट हैं. बाढ़ के पानी की तरह गोहाटी के होटल में विधायकों की संख्या कभी बढ़ तो कभी घट रही है. यहां और क्या हो रहा है ये जानने के लिए देखें ये वीडियो.