Bigg Boss OTT fame aka Javed is often known for her unusual outfits and controversies on social media. Urfi remains in the headlines for some reason or the other on social media. There is hardly a day when the actress is not trolled for her fashion sense and dressing. But despite this, everyone appears in front of the fans with some new getup. In this sequence, once again Urfi is in discussions on social media. The actress has recently shared a new look with fans on Instagram.
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया अपने अतरंगी आउटफिट और विवादों के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो दब एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल ना हुई हों। लेकिन बावजूद इसके वह हर कोई ना कोई नया गेटअप लेकर फैंस के सामने हाजिर हो जाती है। इसी क्रम में एक बार फिर उर्फी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है।
#UrfiJaved