MUMBAI: गुवाहटी में होटल के बाहर TMC का प्रर्दशन, विधायकों की खरीद-फरोख्त के लगाए आरोप

2022-06-23 5

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी घमासान (Political Turmoil) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) भी कूद गई है...गुवाहटी (Guwahati) की जिस होटल में 41 शिवसेना (Shiv Sena) और 9 निर्दलीय विधायकों (Independent MLA) के साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ठहरे हैं..उस होटल के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC workers) ने प्रर्दशन किया है...टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त (horse-trading) की जा रही है...प्रर्दशन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है... आपको बता दें कि पिछले 12 घंटे में शिवसेना के पांच और दो निर्दलीय विधायक महाराष्ट्र से गुवाहाटी पहुंचे हैं...उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने दावा किया है कि गुवाहाटी से 20 विधायक जल्द ही मुंबई (Mumbai) लौटेंगे...सूत्रों के मुताबिक जल्द ही बागी गुट, विधायकों के हस्ताक्षर (signature) वाला पत्र (letter) राज्यपाल (governor) को भेज सकते हैं...

Videos similaires