MUMBAI: उद्धव ठाकरे की अपील बेअसर, 4 और विधायक गुवाहाटी में शिंदे से जुड़े

2022-06-23 11

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अपील बेअसर होती दिख रही है...सीएम की अपील के बावजूद 4 और शिवसेना विधायक (Shiv Sena MLA) शिंदे गुट से जा मिले हैं और गुवाहटी (Guwahati) पहुंच गए हैं...सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा दो और विधायक गुवाहटी जा सकते हैं... वहीं दिनभर चले पॉलिटिकल ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सीएम हाउस (CM House) छोड़ दिया...उद्धव फिलहाल अपने घर मातोश्री (Matoshree) शिफ्ट हो गए हैं...उधर शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे (Minister Eknath Shinde) ने 46 विधायकों के साथ होने का दावा किया है...इनमें दो कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) भी हैं....

Videos similaires