भारत के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर समंदर में चीन की चालबाजी के खिलाफ एक ऐसा 'चक्रव्यूह' तैयार किया है। जिसके बाद जिनपिंग की सांस अटकी हुई है। हिन्द-प्रशांत से लेकर अंडमान निकोवार द्वीप समूह तक अब जिनपिंग के चालबाजी करने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर समंदर में ही ड्रैगन की गर्दन दबोच लेंगे.
#globalhawk #worldwar3 #russiaukrainewar