Maharashtra MVA Crisis: कौन हैं Uddhav Thackeray और Maha Vikas Aghadi को हिलाने वाले Eknath Shinde?

2022-06-22 539

एकनाथ शिंदे वो नाम है जो महाराष्ट्र और देश की राजनीति में सबसे ज़्यादा चर्चा में है. ये वही नाम है जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार की सांस हलक में अटकी हुई है. असम के गोहाटी पहुंचकर इन्होंने बताया है कि इनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. जिनकी निगाहें महाराष्ट्र की राजनीति पर रहती है उन्हें शिवसेना के इस नेता के बारे में ख़ूब पता है. लेकिन अगर आप महाराष्ट्र की राजीनित से दूर हैं...तो हम आपको बताते हैं कि ये राज्य की राजीनित में भूचाल लाने वाले शिंदे आख़िर हैं कौन?