Maharashtra में Uddhav Thackeray सरकार की उल्टी गिनती शुरू ? | Eknath Shinde | Mathrubhumi

2022-06-22 54

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है और सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है. संकेत मिल रहे हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बाजी हार गए हैं और किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीट हैं. विधानसभा की मौजूदा क्षमता 287 क्योंकि मुंबई के अंधेरी पूर्व से शिवसेना विधायक रमेश लटके का हाल ही में निधन हो गया था. ऐसे में अब बहुमत के लिए 144 का आंकड़ा छूना जरूरी है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी के पास 169 विधायक हैं जिसमें शिवसेना के 55, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44 विधायक हैं. वहीं एनडीए के पास 113 विधायक हैं जिसमें बीजेपी के 106 विधायक हैं. बाकी 13 निर्दलीय विधायक हैं. अब बागियों की बात करें तो एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के 34 विधायक हैं. दल-बदल कानून से बचने के लिए 37 विधायक चाहिए. अगर 37 पूरे नहीं हुए तो शिंदे समेत 35 विधायकों की सदस्यता चली जाएगी. जिसके बाद तब विधानसभा की क्षमता 252 हो जाएगी और बहुमत के लिए 127 विधायक चाहिए होंगे. ऐसे में बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा. शायद इसीलिए बीजेपी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. देखिए abp news की खास शो Mathrubhumi में.

Free Traffic Exchange

Videos similaires