तेजस्वी यादव: बिहार में डर से शांत हो गया अग्निपथ आंदोलन, युवा अब भी नाराज

2022-06-22 110

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध प्रदर्शन के शांत होने के 2 दिन बाद बिहार (Bihar) के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के नेतृत्व में राजभवन मार्च निकाला गया... युवाओं के इस मुद्दे को लेकर आरजेडी के सभी नेताओं के साथ-साथ लेफ्ट के नेता शामिल रहे... इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Chief Minister Rabri Devi) और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Former Health Minister Tej Pratap Yadav) भी शामिल हुए... तेजस्वी ने कहा कि डर की वजह से प्रदर्शन शांत हुआ... युवा आज भी सेना भर्ती में किए गए... इस बदलाव से नाराज है...

Videos similaires