TIKAMGARH: मछली सहकारी समिति की अध्यक्ष मीना रैकवार के ठिकानों पर EOW की दबिश

2022-06-22 7

Tikamgarh. मछली सहकारी समिति (Fish Co-operative Society) की अध्यक्ष मीना रैकवार (Meena Raikwar) के ठिकानों पर EOW की टीम ने छापेमारी (Raid) की...मामला आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) से जुड़ा है.... टीम ने शिकायत मिलने के बाद की पहले मामले की जांच (Investigation) कराई... जांच में मीना रैकवार के सहकारी समिति का डायरेक्टर रहते हुए समिति के सदस्यों में लाभांश (Dividend) बराबर बांटने के पुख्ता सबूत (Evidence) मिले....22 सालों में इनके परिजन को करीब 12.50 लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया...इसके साथ ही लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपए (Rs 1 crore 95 lakh) की अचल सम्पत्ति (Immovable Property) से जुडे सबूत सामने आए...EOW सागर (Sagar) और जबलपुर ( Jabalpur) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की....

Videos similaires