पार्टी को एकजुट रखने में उद्धव नाकाम, कृपा शंकर सिंह ने कहा 'इसमें BJP का कोई रोल नहीं हैं'
2022-06-22 1
बीते 36 घंटे में जो घटनाक्रम महाराष्ट्र से सामने आया है उस से यह नजर आता है कि Thackeray सरकार भारी सियासी संकट में है. इस पर महाराष्ट्र से BJP उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह ने ABP से बात करते हुए कहा कि इसमें BJP का कोई रोल नहीं हैं.