क्या Uddhav Thackeray को Eknath Shinde की शर्त होगी मंजूर ? | Maharashtra Politics | Master Stroke

2022-06-21 201

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्य सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से फोन पर बातचीत की. दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बात हुई. सूरत के होटल में एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों से मिलने गए शिवसेना (Shiv Sena) नेता मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) के फोन से दोनों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने कई मांगें रखी. एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि शिवसेना और बीजेपी की मिलकर सरकार बनाई जाए. शिंदे ने कहा कि मैंने पार्टी विरोधी कोई कदम नहीं उठाया फिर मुझे ग्रुप लीडर पद से क्यों हटाया गया. मेरा शिवसेना पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं, मैं हमेशा बाला साहब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक था और रहूंगा. शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर भी एकनाथ शिंदे ने अपनी शिकायत दर्ज कराई. राउत ने मीडिया में कहा था कि बातचीत करनी है तो मुंबई आओ. शिवसेना किसी प्रस्ताव पर बात नहीं करेगी. शिंदे ने कहा कि उनकी संजय राउत से सुबह से तीन से चार बार बैठक हो चुकी है. व्यक्तिगत अलग बातचीत कर रहे हैं और मीडिया में आने के बाद अलग बोल रहे हैं, ऐसा क्यों ? देखिए Abp News की खास शो Master Stroke में. 

Free Traffic Exchange

Videos similaires