Maharashtra: Uddhav की कुर्सी हिलाने वाले कौन है Eknath Shinde

2022-06-21 17

"महाराष्ट्र में 20 जून को हुए विधान परिषद् चुनाव में महा विकास आघाडी को बड़ा झटका लगा है. जिसके बाद से शिवसेना में फुट पड़ने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना का महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही 25 अन्य विधायकों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. चलिए अब इस खबर को विस्तार में बताते है

#Maharashtra #UddhavThacakrey #EknathShinde #Mumbai #Shivsena #BJP #DevendraFadnavis #MVA #SharadPawar #HWNews