SAGAR:कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का नोट बांटते वीडियो हुआ वायरल, BJP ने कर दी शिकायत

2022-06-21 10

SAGAR. कांग्रेस मेयर कैंडिडेट निधी जैन (Congress Mayoral Candidate Nidhi Jain) का नोट बांटते हुए वीडियो (Videos) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है... वीडियो में निधी जैन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस का दुपट्‌टा गले में डालकर वोटर्स को नोट बांटे हैं....वीडियो के आधार पर बीजेपी (BJP) ने जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) से इसकी शिकायत की है...बीजेपी ने कांग्रेस पर पैसों के जरिए मतदाताओं को लुभाने के आरोप लगाए हैं.... सागर के बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया (Sagar BJP Corporator Gaurav Sirothia) ने कहा है कि जनता उनके इस छल में नहीं आएगी....उनका चुनाव निरस्त होना चाहिए... राजधानी भोपाल में प्रदेश बीजेपी ने भी सागर की कांग्रेस महापौर कैंडिडेट की शिकायत की है...वहीं इन आरोपों पर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की सफाई भी सामने आई है...उन्होंने कहा कि वीडियो 14 जून का है... परिवार के साथ बालाजी मंदिर दर्शन करने के बाद पोते के लिए गुब्बारे खरीदे थे... इसी दौरान गुब्बारे बेचने वालों को रुपए दिए थे... तब मैं कांग्रेस की प्रत्याशी भी नहीं थी....उन्होंने इन आरोपों को बीजेपी की बौखलाहट बताया है...

Videos similaires