MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है....सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे ( Minister Eknath Shinde) 25 विधायकों के साथ गुजरात (Gujarat) चले गए हैं...इन विधायकों में शिवसेना (Shiv Sena) के 15 विधायकों के साथ 10 निर्दलीय विधायक (MLA) भी शामिल हैं.... दरअसल शिवसेना में लगातार हो रही उपेक्षा से शिंदे नाराज (Angry) चल रहे थे और कल शाम से ही मुख्यमंत्री उद्धव का फोन भी नहीं उठा रहे हैं...वहीं इस नए संकट के बाद शिवसेना ने आज विधायक दल की बैठक (Meeting) बुलाई है....महाराष्ट्र में अगर शिवसेना के 15 विधायक बागी (Rebel) हुए, तो सरकार गिर सकती है...दरअसल, राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार के पास 153 विधायकों का समर्थन (Support) है... सरकार (Government) बनाने के लिए 144 विधायक चाहिए...अगर, शिवसेना में फूट होती है, तो कांग्रेस (Congress) के भी कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं....