GUNA: सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद रोडमल नागर के लापता होने की पोस्ट वायरल

2022-06-21 20

GUNA. राजगढ़ सांसद रोडमल नागर (Rajgarh MP Rodmal Nagar) को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रही है...पोस्ट में लिखा है “गुमशुदा की तलाश, जो भी व्यक्ति सांसद रोडमल नागर को ढूंढ कर लाएगा, उसको 5 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा” इस पोस्ट के नीचे कई लोगों ने मजेदार कमेंट (comment) भी किए हैं...दरअसल यह पोस्ट सांसद रोडमल नागर के राधौगढ़ (Radhoggarh) ना आने पर किए गए हैं....कहा जाता है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (former chief minister Digvijay Singh) का क्षेत्र होने से सांसद यहां आने से कतराते हैं....

Videos similaires