REWA:स्पीकर गिरिश गौतम की चुनौती, अगर खाते में पैसा ना पहुंचा हो तो हमें वोट ना दें

2022-06-21 140

REWA. विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम (Vidhyasanbha President Girish Gautam) का एक वीडियो (Video) सामने आया है...वीडियो रीवा (Rewa) जिला पंचायत के वार्ड 27 के कोरियन गांव का बताया जा रहा है....यहां गिरिश गौतम की गांव मतदाता दिनेश पान्डे (Voter Dinesh Pandey) से आरटीजीएस (RTGS) के पैसे को लेकर तीखी बहस (Debate) हो गई...बहस इतनी बढ़ गई की स्पीकर गिरिश गौतम ने मतदाता को चुनौती (Challenge) दे डाली...उन्होंने कहा कि गांव के हर व्यक्ति के खाते में यदि आरटीजीएस के जरिए रूपया न पहुंचा हो तो हमें वोट नहीं दें...स्पीकर अपने बेटे राहुल गौतम के लिए वोट (Vote) मांगने इस गांव में पहुंचे थे...

Videos similaires